नारनौल, 05 फरवरी (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह की पत्नी सावित्री देवी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 07 फरवरी को शास्त्री नगर, नारनौल में किया जाएगा|
उक्त आशय की जानकारी राव मानसिंह के सुपुत्र और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव सुखबिंदर सिंह ने देते हुए बताया कि सुबह 10.00 बजे हवन-यज्ञ का आयोजन किया जायेगा, उसके बाद 12.00 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी तथा सभा के बाद ब्रह्मभोज जा आयोजन किया जाएगा|
गौरतलब है कि श्रीमती सावित्री देवी का 27 जनवरी को गुरुग्राम में देहांत हो गया था, वे 89 वर्ष की थीं|