देश और प्रदेश के साथ-साथ आज जिले में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया| जिला स्तरीय समारोह नारनौल में आयोजित किया गया, जिसमें सांसद चौ धर्मवीर सिंह मुख्यातिथि थे| उन्होंने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली|
महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने झंडा फहराया| उपमंडल, तहसील और ब्लाक स्तर पर तो कार्यक्रम आयोजित किये ही गए, विभिन्न विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गए| इसी कड़ी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर बाछोद में राजेंद्र सिंह यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया| प्राचार्य भूप सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि संजय बागड़ी सरपंच मिर्जापुर व दिलबाग बागड़ी सरपंच बाछोद ने मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर किया| समारोह में विद्यार्थियों ने मास पीटी, डंबल शो के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह यादव पूर्व पंच बाछोद ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें सदा सकारात्मक और सृजनात्मक होना चाहिए| विद्यालय प्राचार्य भूप सिंह यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होना चाहिए कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता रजनीश यादव व अध्यापिका बीना यादव द्वारा किया गया|
इस अवसर पर दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा मंच के ऊपर बनाई गई टीन शेड का भी लोकार्पण किया गया | विद्यालय द्वारा उन विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में स्थान बनाया था| मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, मिर्जापुर बाछोद के गणमान्य लोग, समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे|