• Breaking News

    कबड्डी की फ्री कोचिंग के लिए ट्रायल 5 फरवरी को

    नारनौल, 26 जनवरी (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    शक्ति स्पोर्ट्स अकादमी, नीरपुर चौक, नारनौल द्वारा प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाडियों को नि:शुल्क कोचिंग और रहने-खाने की सुविधा प्रदान करती है| खिलाडियों के चयन के लिए आगामी 5 फरवरी को अकेडमी में ट्रायल लिया जायेगा|

    अकेडमी के संचालक यादवेन्द्र सिंह अधिवक्ता ने बताया कि उनकी अकेडमी में मैट और मिटटी दोनों प्रकार के ग्राउंड के साथ-साथ जिम तथा हॉस्टल की सुविधा भी है| सेना से सेवानिवृत और अनुभवी कोच जयपाल सिंह बच्चों को कबड्डी और प्रो-कबड्डी की तैयारी करवाते हैं| उन्होंने बताया कि तीन केटेगरी में बच्चों को प्रोत्साहन दिया जाता है| बहुत प्रतिभाशाली खिलाडियों के लिए सब कुछ निशुल्क है, दूसरी केटेगरी वाले बच्चों की फीस और हॉस्टल फ्री रहेगा इसी प्रकार तीसरी केटेगरी वाले बच्चों की केवल फीस माफ़ रहेगी| ऐसा प्रतिभाशाली गरीब खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है|

    यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि कबड्डी के अलावा उनकी अकेडमी में कुश्ती और जुडो कि भी कोचिंग दी जाती है| कुश्ती के लिए भी मैट और मिटटी दोनों अखाड़े मौजूद हैं| जुडो के लिए नर्सरी सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसमे एनआईएस मोहित वर्मा कोच है और सरकार द्वारा बच्चों को भी प्रोत्साहन राशी देती है| अकेडमी के बच्चे पहले ही साल राज्य स्तर पर मैडल जीत चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में खेल चुके हैं|

    उन्होंने बताया कि अकेडमी नीरपुर से बहरोड़ रोड पर नीरपुर चौक से लगभग 100 मीटर दूर किन्नू के बगीचों के बीच स्थित है| जो बच्चे कबड्डी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वे 05 फरवरी को ट्रायल दे सकते हैं| अगर किसी को अकेडमी देखनी हो या अन्य जानकारी चाहिए तो रविवार को छोड़कर किसी भी दिन शाम 5.00 बजे बाद आकर देख सकते हैं|

    Local News

    State News

    Education and Jobs