हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत की गई जूडो नर्सरी के लिए शुक्रवार सांय शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी, नीरपुर में ट्रायल का आयोजन किया गया और 25 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया गया| जिनकी आज से विधिवत रूप से ट्रेनिंग शुरू हो गई है|
उक्त आशय की जानकारी जूडो कोच मोहित कुमार ने देते हुए बताया कि ट्रायल में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया| जिनमें से 25 का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है तथा 10 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है| उन्होंने बताया कि चयनित खिलाडियों को सरकार आयु के अनुसार 1500 और 2000 रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी| कोच ने बताया कि आज से विधिवत रूप के ट्रेनिंग शुरू करवा दी गई है|
ट्रायल के समय एकेडमी संचालक यादवेन्द्र सिंह एडवोकेट, कबड्डी कोच जयपाल, पहलवान सक्षम यादव और खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद थे|