हरियाणा सरकार ने स्थापित की है लड़कों की जूडो नर्सरी
नारनौल, 12 जून (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
हरियाणा सरकार ने खिलाडियों की नयी पौध तैयार करने के लिए आज प्रदेशभर में विभिन्न खेल नर्सरियों की घोषणा कर दी है| महेंद्रगढ़ जिला में नीरपुर चौक स्थित शक्ति स्पोर्ट्स अकादमी को लड़कों की जूडो नर्सरी आवंटित की गई है|
जूडो कोच मोहित कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि खेल नर्सरी में चयनित होने पर लड़कों को हरियाणा सरकार हर महीने 1500 से 2000 रूपये आयु वर्ग के अनुसार छात्रवृति देगी| उन्होंने बताया कि खेल नर्सरी में चयन के लिए ट्रायल शुक्रवार 14 जून को सायं 5.00 बजे शक्ति स्पोर्ट्स अकादमी, बहरोड़ रोड, नीरपुर में लिया जाएगा| इच्छुक उम्मीदार अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण-पत्र लेकर अकादमी में पहुँचें| उन्होंने बताया कि छात्रवृति प्राप्त करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को बैंक पास बुक की प्रति भी जमा करवानी होगी|
शक्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक यादवेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित इस नर्सरी में बच्चों को जूडो की कोचिंग देने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएँ और प्रशिक्षित कोच उपलब्ध हैं और अकादमी का प्रयास है कि यहाँ से नेशनल, इंटरनेशनल और कॉमेनवेल्थ लेवल के खिलाडी तैयार करके भेजें| उन्होंने बताया कि पहला बैच 15 से शुरू हो जाएगा| ट्रायल सम्बन्धी जानकारी के लिए कोच अथवा संचालक से इन नम्बरों 7879871111, 8814931414 पर संपर्क किया जा सकता है|