नारनौल, 17 मई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
बच्चों को लू और गर्मी से बचाने के लिए कल शनिवार से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है| अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे|
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 18 से 31 मई तक यह समय सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में लागू रहेगा| एक अन्य पत्र में विभाग ने स्पष्ट किया ही कि प्रदेश के सभी स्कूलों में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा|