• Breaking News

    राव सुखबिन्द्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में जुटे, राव दानसिंह को मिली मजबूती

    पूर्व इनेलो सांसद राव मानसिंह के बेटे हैं राव सुखबिन्द्र सिंह

    नारनौल, 17 मई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|

    भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह के चुनाव अभियान को उस समय बड़ी ताकत मिली जब इनेलो के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रहे स्व. राव मानसिंह के सुपुत्र राव सुखबिन्द्र सिंह उनके प्रचार में शामिल हो गए| बिजली निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियन्ता राव सुखबिन्द्र सिंह लम्बे समय से अपने स्तर पर नारनौल से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे|

    राव सुखबिन्द्र सिंह ने अपने पैतृक गाँव नीरपुर में गाँव वासियों को एकजुट करने के लिए बैठक का आयोजन किया और राव दानसिंह के लिए वोट और सपोर्ट की अपील की| उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पिता और सेवा में रहते हुए उन्होंने खुद लोगों का सहयोग और गाँव के विकास में योगदान किया है, उसी प्रकार कांग्रेस की सरकार बनने पर गाँव का विकास और लोगों के काम करवाए जायेंगे| ग्रामीणों ने उन्हें पूरे सहयोग का आश्वासन दिया|

    राव सुखबिन्द्र सिंह ने बताया कि वे और उनके कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं| एक तरफ जहाँ उनके कार्यकर्ता पूरे विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क करके राव दान सिंह के लिए वोट की अपील कर रहे हैं, वहीं जल्दी ही शहर के विभिन्न हिस्सों में सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें राव दानसिंह भी उपस्थित रहेंगे| इस कड़ी में पहली सभा शनिवार को शाम छह बजे वार्ड नंबर छह और सात (नीरपुर) में रखी गई है जिसे कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह की धर्मपत्नी संध्या यादव संबोधित करेंगी|    


    Local News

    State News

    Education and Jobs