नारनौल, 17 मई (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट 19 मई, रविवार को सुबह 9.30 बजे नांगल चौधरी अनाज मंडी में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राव दानसिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने आयेंगे|
उक्त आशय की जानकारी अक्षत राव ने देते हुए बताया कि श्री पायलट के आलावा स्थानीय कांग्रेस नेता भी जनसभा को संबोधित करेंगे| उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर जनसभा को सफल बनाने की अपील की है|