नगर परिषद कार्यालय के सामने ही सड़क पर खड़ा है सीवर का गन्दा पानी
नारनौल, 06 अप्रैल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज पटवारी मार्किट, पुरानी कचेहरी रोड, शनिमंदिर मार्ग, नलापुर, फ्रासखाना, मित्तल गली, मनिहार गली और सुनार गली में सभी दुकानदारों, रेहड़ी-खोखे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की| इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया|
श्री राव को विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों ने सीवर ब्लाक, ओवरफ्लो तथा ढक्कन टूटे होने की शिकायत की| दुकानदारों ने बताया कि नगर परिषद् और लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह के बीच सड़क पर सीवर का गन्दा पानी भरा हुआ है, जिससे वहाँ के व्यापारी ही नहीं आम राहगीर भी परेशान हैं| इसी प्रकार नलापुर में सीवर का पानी सड़क पर खड़ा हुआ है| प्रभात टाकिज के सामने सड़क के बीच में बने सीवर होल का ढक्कन टूटा हुआ है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है| शनि मंदिर के पास नाले का काम अधुरा होने से वहाँ के दुकानदार और नागरिक भी परेशान हैं| राव सुखबिन्द्र सिंह ने प्रशासन से माँग की है कि लोगों को गंदे पानी से निजात दिलाई जाए और टूटे हुए ढक्कन तुरंत बदलवाए जाएँ| उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि नगर परिषद अपने कार्यालय के सामने की समस्या का समाधान नहीं करवा पा रही तो बाकी शहर क्या उम्मीद करेगा?
डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, रोशनलाल, सुबेसिंह हेडमास्टर, कैप्टन अभिजीत यादव, होशियार सिंह गोदारा, सत्यपाल यादव, सज्जन सिंह, शमशेर, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, सुरेन्द्र सिहमा, वेदप्रकाश, हनुमान सैनी, रामकिशन सैनी, मोनू सैनी, जसवंत सहित दर्जनों गणमान्य लोग और युवा उपस्थित थे|