कनीना, 22 अप्रैल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
कनीना शहर स्थित नरेश ज्वलैर्स दुकान पर हथियारों से लैस तीन बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। दुकानदार ने बहादुरी दिखाकर लुटेरों के लूटपाट प्लॉन पर पानी फेर दिया।
जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि भाजपा सरकार में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। कनीना में दिनदहाड़े की गई लूटपाट की कोशिश से साबित होता है कि बदमाशों के मन में पुलिस और प्रशासन का कोई भय नहीं है। इसलिए बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सरकार को जनता की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए, ताकि अपराधियों के मन में डर पैदा हो और नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके लिए सरकार को सभी बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए, ताकि ऐसी वारदातों को होने से रोका जा सके।
अभिमन्यु राव ने दुकानदार की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि ये तो दुकानदार ने मौके पर बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का सामना किया और लूट की वारदात को नाकाम कर दिया। अन्यथा लुटेरे आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दे जाते।