नारनौल, 13 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
एसपी ऑफिस में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर के मोहल्ला दया नगर स्थित घर से चोरों ने करीब एक लाख रुपए नगद के अलावा सोने चांदी के जेवरात, मूर्तियां व अन्य सामान चुरा लिया। एसपी ऑफिस में कार्यरत हेड क्लर्क के घर हुई चोरी से पुलिस विभाग में भी हडक़ंप है। वहीं इस बारे में हेड क्लर्क ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से
गांव नांगल नूनिया निवासी सब इंस्पेक्टर लेखराम नारनौल के मोहल्ला
दया नगर में मकान बनाकर रह रहा है। वह फिलहाल एसपी ऑफिस में हेड क्लर्क के
रूप में कार्यरत है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि वह दया नगर
में बने अपने मकान को ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ अपने गांव नंगल नूनिया गया
हुआ था। गत दिवस वह दया नगर में अपने मकान पर वापस आया तो देखा कि अंदर के सभी
ताले टूटे हुए थे। वहीं कमरों के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उसने
चेक किया तो पाया कि उसके घर से 99 हजार रुपए नगद गायब मिले। इसके अलावा
कुछ चांदी का सामान, 20 चांदी के सिक्के, चांदी के पाजेब, चांदी की
मूर्तियां भी गायब मिली। बच्चों के पहनने के कपड़े भी उसे गायब मिले।
इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके
पर पहुंचकर छानबीन की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।