नारनौल, 04 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशों में
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की
जा रही है। स्पेशल स्टाफ कनीना की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन
के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर थाना सदर कनीना के गांव
भोजावास के क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
गया। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
स्पेशल
स्टाफ कनीना की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में गांव भोजावास
क्षेत्र से एक आरोपी मोहित उर्फ बुर्रा वासी कनीना हाल भोजावास को एक अवैध
देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अवैध
हथियार लिए गांव भोजावास क्षेत्र में खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने
की फिराक में है। सूचना पर टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रेड कर आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया और आरोपी के पास से अवैध
देसी कट्टा बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में
भेज दिया गया।