• Breaking News

    जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने रुकवाई नाबालिग लडक़ों की शादी

    नारनौल, 06 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सरिता शर्मा की टीम ने आज महेंद्रगढ़ के बास मोहल्ला में अभिभावकों को समझा कर दो नाबालिग लडक़ों की शादी रुकवाई। 
    श्रीमती शर्मा को आज गुप्त जानकारी मिली कि महेंद्रगढ़ के बास मोहल्ला में दो नाबालिग लडक़ों की शादी के बान बैठने की रस्म पूरी की जा रही है। इन दोनों लडक़ों की शादी नांगल चौधरी के किसी गांव में निर्धारित की गई थी।
    शुरुआत में अभिभावकों ने शादी रोकने में आनाकानी की लेकिन बाद में अधिकारी द्वारा समझाने पर उन्होंने अपनी गलती मानी तथा अब वे शादी को टालने पर राजी हुए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में जाकर लडक़ों का रिकॉर्ड निकलवाया जिसके अनुसार अभी वे दोनों 18 व 16 साल के हुए हैं।
    इसके बाद उन्होंने मौजीज लोगों को एकत्रित किया तथा लडक़ों के पिता को समझाया। काफी समझाने के बाद सभी के सामने यह फैसला किया गया कि बालिग होने तक यह शादी टाल दी जाए। इसके अलावा उन्होंने संबंधित आंगनवाड़ी वर्कर को भी निर्देश दिए हैं कि वह इस पर नजर रखें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs