नारनौल, 09 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में एएसपी, डीएसपी, थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान उन्होंने पेंडिंग मामलों की समीक्षा कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। मीटिंग में जिले में घटित अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया। पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब की बिक्री करने वाले, अवैध खुर्दे/अहाते चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि थाना/चौकी में प्राप्त शिकायतों का कानून के दायरे में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्वक निपटारा समयबद्ध रूप से करना सुनिश्चित करें व अनुसन्धानाधीन मामलों में महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर प्रभावशाली कार्य करते हुए का जल्द निपटारा किया जाए ताकि आपराधिक न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े व पीडि़त पक्ष को उचित न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर रोकथाम लगाने के लिए सांयकालीन गश्त व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें, साथ ही क्षेत्र में तैनात बाईक राइडरों से प्रभावी गश्त कराएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने थाना के पेंडिंग केसों व केस प्रॉपर्टी का शीघ्र से शीघ्र निपटारा करवाएं। पुराने वाहन जो थानों में खड़े हैं उनको डिस्पोज करने एवं लंबित अदमपता रिपोर्ट को अदालत में सबमिट कराने हेतु दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कप्तान ने महिला विरुद्ध अपराध छेड़छाड़, रेप, पॉक्सो एक्ट के मामलों में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित हर्ट के मामलों की समीक्षा की और जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससी/एसटी एक्ट के मामलों में जांच कर जल्द निपटारा करें। उन्होंने चोरी, सेंधमारी, छीना-झपटी के मामलों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नवंबर माह में थानों द्वारा लोकल एंड स्पेशल लॉ में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान उन्होंने थाने, चौकियों में प्राप्त शिकायतों के निपटारे का फीडबैक प्रतिशत की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने मीटिंग में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कार्यालय, थाना, चौकी में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ ट्रैफिक को निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले, ओवर स्पीड, बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म तथा बुलेट वाहनों से पटाखे बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त व प्रभावी कार्रवाई करें। एसपी ने लाल-नीली लाइट का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो को सख्त कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
मीटिंग में एएसपी प्रबिना पि, डीएसपी रणबीर सिंह, डीएसपी मोहिंद्र सिंह, डीएसपी मोहम्मद जमाल, डीएसपी जितेन्द्र कुमार, एडीए निशा चौधरी और सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज और संबंधित ब्रांच इंचार्ज मौजूद रहे।