नारनौल, 16 दिसम्बर|
नेकी की दीवार नीडी
हेल्प ग्रुप और नारनौल सिटी रोटरी क्लब द्वारा रविवार 17 दिसम्बर को जैन मांगलिक
भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा| जिसमें दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण
निगम के पूर्व अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह मुख्यातिथि होंगे|
रक्तदान शिविर के संयोजक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की अध्यक्षता यू.एस.एस.एल. एकेडमी के चेयरमैन राकेश यादव करेंगे जबकि राजकुमार यादव एडवोकेट, प्रवीण संघी, विपिन शर्मा, गिरीश खेडा, सुधीर कुमार, राघव चौधरी तथा नरेश पटीकरा विशिष्ट अतिथि होंगे| उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जनहित में रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है|