• Breaking News

    अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में किसान व ऑटो चालक की मौत

    नारनौल, 10 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हादसों में मृतकों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतकों के परिजनों के बयान पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
    महेंद्रगढ़ रोड पर गांव लहरोदा के निकट खेत में सिंचाई करने के लिए जा रहे किसान को पीछे से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में किसान सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में सुरेश के पुत्र करण सिंह ने बताया कि गत शाम को वह अपने खेत में सिंचाई के लिए जा रहे थे। जब वह सर्विस रोड पर सिलारपुर गांव की तरफ पुल से आगे चले तो पीछे से आ रही एक पिकअप चालक ने उसके पिता सुरेश को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उसके पिता को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र के बयान पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
    दूसरी घटना में शहर के मोहल्ला खडख़ड़ी निवासी नवीन कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव गोद बलाहा के पास अज्ञात वाहन चालक ने उसके चाचा राजेंद्र सिंह को टक्कर मार दी। राजेंद्र सिंह अपना ऑटो लेकर कहीं पर गया हुआ था। जब वह वापस शहर की ओर आ रहा था तो अज्ञात वाहन ने उसके ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसको नागरिक अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs