नारनौल, 08 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
क्षेत्र के किसानों
को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहियें|
किसानों को रात-रातभर जागकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है|
उक्त विचार पूर्व
सांसद राव मानसिंह के पुत्र और सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने
गाँव जाखनी, धरसूं और महरमपुर में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों की समस्याएं
सुनते हुए व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि सरकार को आवारा पशुओं के लिए अब गौशालाओं
पर निर्भर रहने की बजाये गौ अभ्यारण्य विकसित करने चाहियें, जहाँ पर्याप्त मात्रा
में घास और पानी की व्यवस्था हो तभी इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है|
उन्होंने कहा कि
किसानों को समय पर बीज खाद और पर्याप्त मात्रा में बिजली-पानी मिले तथा मौसम और
आवारा पशुओं की मार न पड़े तो यहाँ का मेहनती किसान देश का अन्न भंडार भरने में
अपना अमूल्य योगदान दे सकता है| उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे गाँव की समस्याओं
और ज़रूरतों के समाधान के लिए पूरा प्रयास करेंगे |
इस अवसर पर जाखनी के
सरपंच सतबीर, कंवर सिंह पूर्व सरपंच, गिरधारीलाल, बलवान यादव, इंद्र यादव,
धर्मेन्द्र, अनिल कुमार, राजू, दीपक, मोनू, सुभाष, शिवचंद, रामावतार, वेदप्रकाश,
सज्जन सिंह तथा हेमंत शर्मा आदि उपस्थित थे|
फोटो परिचय- राव सुखबिन्द्र सिंह गाँव जाखनी में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए