नारनौल, 04 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पिकअप गाड़ी में पंचर लगवाने के लिए पूछने पर
झगड़ा करने, अपहरण करने और मोबाइल छीनने के मामले में थाना निजामपुर की
पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अशोक वासी
बागवाला थाना पाटन के रूप में हुई। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस
रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी हीरालाल को
पहले गिरफ्तार किया जा चुका है| मामले में पुलिस ने मोबाइल फोन पहले बरामद
कर लिया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि
शिकायतकर्ता जितेन्द्र वासी गावड़ी (ढाणी बलमदासपूरा) नीम का थाना ने
शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पिकअप गाड़ी और मुकेश की पिकअप गाड़ी के साथ
अन्य को लेकर कनीना के पास से बाजरा की पुलिया भरकर अपने गांव लेकर जा रहे
थे। इस दौरान मुकेश की पिकअप का टायर पंक्चर होने पर बायल से सलोदडा मोड़
पर पंक्चर की दुकान पर पंक्चर लगवाने के लिए दोनों पिकअप गाडिय़ों को रोककर
दुकान पर बैठे 4 अज्ञात लडक़ों से पंक्चर लगवाने के लिए पूछा तो वे चारों
उनके साथ झगडा करने लग गए। इस पर शिकायतकर्ता अपनी-अपनी पिकअप लेकर वहां से
भाग गए। थोड़ा-सा आगे जाने पर देखा तो उनका एक साथी शेर सिंह नहीं मिला। जब
वह वापिस जाने लगे तो शेर सिंह के मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आया कि
अपने साथी को लेना हो तो बायल से बड़ा गेट बन रहा है, उसके अंदर से आगे आ
जाओ। इधर-उधर तलाश करने पर स्यलोदडा से पाटन की तरफ चलते ही शेर सिंह मिल
गया, जिसने बताया कि उन लडको ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।