नारनौल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हुड्डा पार्क नारनौल से साइकिल चोरी के मामले में
थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया है, जिसकी पहचान सुखबीर वासी ततम थाना महाराजापुर जिला छत्तरपुर (एमपी) हाल आबाद नसीबपुर (नारनौल) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को नसीबपुर
क्षेत्र से गिरफ्तार किया| पूछताछ में पुलिस ने आरोपी के पास से साइकिल
बरामद कर ली है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित शराब पीने का आदी है। आरोपी
को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता
सुदर्शन वासी हुड्डा सेक्टर नारनौल ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम के समय
हुड्डा पार्क नारनौल से उसके बेटे की साइकिल चोरी हो गई। जिसको काफी तलाश
करने पर भी नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया और साइकल बरामद कर ली है।