नारनौल, 11 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
निजामपुर रोड पर ट्रक चालक की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट करने और फोन व नकदी छिनने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में शामिल दो आरोपियों परमजीत वासी ईश्वर कॉलोनी नारनौल, पंकज वासी मनु नगर नारनौल को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके साथियों के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई। मामले में पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए आज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों सहित फोन खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रणजीत वासी यूपी वारदात को अंजाम देने में शामिल था और आरोपी कुलदीप वासी तोशाम ने छीना हुआ फोन खरीदा था। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी सीआईए रोड नारनौल ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई कि 29 नवंबर की शाम के समय उसकी गाड़ी का चालक राजकुमार वासी हलदीना जिला अलवर राजस्थान गाडी में रोडी भरकर फरीदाबाद के लिए चला था। ड्राइवर राजकुमार कोरियावास मोड निजामपुर रोड पर गाड़ी खड़ी करके साथी ड्राइवर की शादी मे गंदा नाला के साथ-साथ जा रहा था। इस दौरान पीछे से मोटर साइकिल पर चार लडक़े आए और डाईवर राजकुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी व आंखों मे लाल मिर्च डालकर मोबाइल फोन व पर्स निकाल कर ले गए। डाईवर राजकुमार ने इस घटना बारे मे शिकायतकर्ता को बताया, शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आधुनिक तकनीक की सहायता से आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।