• Breaking News

    अध्यापक पात्रता परीक्षा : कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में हुई उम्मीदवारों की एंट्री

    नारनौल, 02 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल 3 की परीक्षा का आज आयोजन किया गया। लेवल 3 के लिए नारनौल में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बाद ही एंट्री करवाई गई। परीक्षा केंद्रों पर केवल परीक्षार्थियों को ही जाने की इजाजत थी। लेवल 3 के तहत आज जिला भर में बनाए गए 15 केंद्रों पर 4347 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित एचटेट की आज लेवल 3 यानी पीजीटी की पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के तहत जिला में कुल 15 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 11 केंद्र महेंद्रगढ़ और 4 से केंद्र नारनौल में बनाए गए थे।
    लेवल 3 की परीक्षा शाम की शिफ्ट में आयोजित की गई। इसमें परीक्षा शाम को 3 बजे से 5:30 बजे तक हुई। परीक्षा से पूर्व केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों की 2 बजे तक ही एंट्री थी। परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया गया। महिला अभ्यर्थियों को गहने और बालों में रिबन भी पहनकर जाने की अनुमति नहीं थी। सबसे पहले आधार कार्ड के द्वारा परीक्षार्थियों की पहचान की गई। उसके बाद उनके रोल नंबर से मिलान किया गया। एडमिट कार्ड व आधार कार्ड के द्वारा ही जांच के बाद परीक्षार्थियों को अंदर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने दिया गया। एचटेट की परीक्षा के चलते दिन भर गहमागहमी रही। परीक्षा का आयोजन शहर से बाहर बने हुए परीक्षा केंद्रों में किया गया। जिससे शहर में यातायात की स्थिति सामान्य रही।

    Local News

    State News

    Education and Jobs