नारनौल, 08 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने मारपीट करने और हथियार के बल पर पैसे छीनने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सुधीर उर्फ विक्की वासी छापड़ा बीबीपुर के रूप में हुई। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ महेंद्रगढ़ और राजस्थान में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं, आरोपी थाना नांगल चौधरी का हिस्ट्री शीटर है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों रामबीर उर्फ बल्ला, सतीश उर्फ सत्ता, विजेंद्र उर्फ बिल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता विकास वासी छापड़ा बीबीपुर ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि वह गांव के बाहर से घर आ रहा था। तभी एक बुलेरो कैम्पर गाड़ी आई और बंदूक लगाकर पैसे छीन लिए व उसके साथ मारपीट करने लग गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है।