नारनौल, 10 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस
को बरामद हुआ है। शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अपने
कब्जे में लेकर उसको शिनाख्त के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में रखवा
दिया।
शहर के रेलवे स्टेशन के पास लोगों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।
शव पड़ा होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर
पुलिस पहुंची। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से शव को
अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की तलाशी
ली, लेकिन मृतक के पास उसकी पहचान के लिए कोई सबूत नहीं मिला। जिसके बाद
पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में
पहुंचा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच है।