नारनौल, 13 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
आईटीआई में पढऩे आई एक छात्रा लापता हो गई है। छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत देकर उसकी तलाश करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
छात्रा के पिता ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्षीय लडक़ी आईटीआई महेंद्रगढ में पढ़ती है। 11 दिसंबर को उसकी लडक़ी हर रोज की तरह आईटीआई में पढऩे आई थी। इसके बाद लडक़ी घर पर वापिस नहीं पहुंची है। उसने अपने तौर पर सभी रिश्तेदारी व आसपास के इलाके में काफी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली है।