नारनौल, 13 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कुरुक्षेत्र विश्वद्यालय के पूर्व डीन डॉ. जे एस यादव की स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीरपुर में जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचने के लिए डॉ. जेएस यादव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जूते व स्वेटर वितरित किये गए। गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रति वर्ष प्रेरणा स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दयानंद यादव ने कहा कि ट्रस्ट की इन समाज हित की गतिविधियों से विद्यार्थियों को प्रेरणा और सहारा दोनों ही मिलते हैं। ट्रस्ट द्वारा विद्यालय की लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर भी उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य असीम यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढऩे वाले विद्यार्थियों को सुविधाओं की कमी नहीं है। कुछ विद्यार्थी आर्थिक स्थिति की वजह से आगे नहीं बढ पाते थे, लेकिन अब विद्यार्थियों को मदद देकर उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके प्रवक्ता मंजू यादव, एसएमसी प्रधान संदीप यादव भी उपस्थित थे।