• Breaking News

    गाँव तिगरा में पूर्व सैनिक के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी


    नारनौल, 12 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गांव तिगरा में एक  पूर्व सैनिक के घर का ताला तोड़कर चोर 92 हजार रुपये सहित लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। 
    गांव तिगरा निवासी श्योराम पुत्र धंसीराम अपनी पत्नी सहित 4-5 दिन से बाहर गये हुए थे। उनका बेटा सेना में कार्यरत है और बच्चे उसके साथ रखता है। इसलिए उनका मकान बंद था| चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली| ताले टूटे देखकर सुबह पड़ोसियों ने फोन पर पीड़ित को सूचना दी|  
    पीड़ित के अनुसार चोर 92000 रुपये नकद, दो तोला सोने की चैन, आधा तोले सोने की अंगूठी, एक तोला के टॉप्स, दो सोने के सिक्के, ढाई किलो ग्राम चांदी की पाजेब, 21 चांदी के सक्के, कांसे व पीतल के पतीले, थाली, पराती आदि लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। पूर्व सैनिक ने बताया कि चोर जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इसके अलावा मेरे सेवानिवृत्ति के कागजात व बैंक तथा डाकघर के कागजात भी चुरा ले गए। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs