अंडरपास निर्माण के 25 जून से बंद पड़े कार्य को पूरा करवाने की मांग
को लेकर अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता
संघर्ष समिति संचालक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद खरब ने की तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता महावीर
यादव चन्दपुरा ने किया। डॉ. खरब ने कहा कि अंडरपास के शेष निर्माण कार्य को जब तक
पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
आसपास के गांवों के जनप्रतिनिधियों का अंडरपास निर्माण
की मांग को लेकर जारी धरने पर पहुंचकर समर्थन जारी है। आज के धरने में
सरपंच प्रतिनिधि चन्दपुरा श्रीराम, राजेन्द्र पंच, हरद्वारीलाल जांगड़ा
पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच अमित, लालचंद, विनोद खोड़, मामचंद, हनुमान,
प्रकाश खरब सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संघर्ष समिति ने इलाके व आसपास के ग्रामीणों से जनहित की इस न्यायसंगत मांग को पूरा करवाने के लिए आगे आने की अपील की है।