• Breaking News

    बार एसोसिएशन प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में

    नारनौल, 02 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बार एसोसिएशन चुनाव में नारनौल बार से उपप्रधान का चुनाव निर्विरोध हो गया। नामांकन के अंतिम दिन उपप्रधान मेई निवासी एडवोकेट विनय कुमार यादव बने हैं। प्रधान पद के लिए दो ही नामांकन प्राप्त हुए हैं। चुनाव अधिकारी एडवोकेट रविंद्र सिंह यादव के सम्मुख चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दर्ज करवाए। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के लिए दो नामांकन दर्ज कराए गए हैं, जिनमें एडवोकेट मनजीत कुमार तथा एडवोकेट संतोख सिंह यादव के नामांकन शामिल हैं। उपप्रधान पद के लिए केवल एक विनय कुमार का नामांकन दाखिल किया गया। सचिव पद के लिए सुमित चौधरी, हेमंत शर्मा एवं पंकज किरोड़ीवाल ने नामांकन दाखिल करवाया है। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए दीपक संघी एवं अश्विनी सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। खजांची पद के लिए नरेश चंद संघी एवं विपिन कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि जहां उपप्रधान के लिए एक ही नामांकन आने से विनय कुमार निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं ऑडिटर एवं लाइब्रेरियन के लिए भी एक-एक ही नामांकन आया है। ऑडिटर सुजान सिंह तथा लाइब्रेरियन कार्तिक यादव बन गए हैं। 
    यादव ने बताया कि नामांकन का अंतिम दिन था। सभी पदों के लिए नामांकन प्राप्त हो गए हैं। अब दो दिसंबर को नामांकनों की छंटनी की जाएगी, जबकि 4 दिसंबर को कंडीडेट अपने नामांकन विदड्रा कर सकेंगे। इसके पश्चात जितने भी कंडीडेट चुनाव मैदान में डटे रहेंगे, उन्हें चुनाव चिह्न आंवटित कर दिए जाएंगे। मतदान 15 दिसंबर को बैलेट पेपर के जरिए होगा तथा उसी शाम को मतगणना करने उपरांत परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs