नारनौल, 11 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अवैध हथियार रखने के शौकीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान बबलू उर्फ बल्लू वासी मुंडायन के रूप में हुई। सीआईए की टीम द्वारा आरोपी को कल थाना सदर कनीना के क्षेत्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान दौंगड़ा अहीर चौक पर मौजूद थी। उसी समय टीम को सूचना मिली कि बबलू उर्फ बल्लू वासी मुंडायन अपने पास एक अवैध हथियार लिए हुए दौंगड़ा से सुंदरह जाने वाले रास्ते पर नहर के पास खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। अगर तुरंत रेड की जाए तो अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना पर टीम द्वारा रेडिंग पार्टी तैयार कर बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई, जहां पर एक युवक पुलिस टीम को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। जिसको काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बबलू उर्फ बल्लू वासी मुंडायन बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार के जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ थाना सदर कनीना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।