• Breaking News

    नगर परिषद् में शामिल गाँवों के विकास के लिए विशेष ग्रांट दे सरकार : राव सुखबिन्द्र

    नारनौल, 11 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)|
    नगर परिषद्, नारनौल में शामिल किये गए सभी गाँवों के विकास के लिए सरकार को विशेष ग्रांट देकर कार्य शुरू करवाने चाहिए| जब से ये गाँव नगर परिषद् में शामिल हुए हैं, इनके विकास कार्य ठप्प पड़े हैं|

    उक्त मांग पूर्व सांसद राव मानसिंह के पुत्र और सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गाँव नूनी अव्वल में लोगों को संबोधित करते हुए की| उन्होंने कहा कि जब ये गाँव नारनौल नगर परिषद् में शामिल किये गए थे तो लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें भी शहर की तरह सीवरेज, सड़क, बिजली, पानी, सफाई, स्ट्रीट लाइट आदि जन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, किन्तु लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इन गाँवों को नगर परिषद् में शामिल होने का कोई फायदा नहीं मिला है| उन्होंने कहा कि हालत यह है कि लोग निराश होकर गाँवों को वापस पंचायत में बदलवाना चाहते हैं| श्री राव ने आज वार्ड नंबर 15 और 26 में भी जनसंपर्क किया और लोगों से समस्याओं व ज़रूरतों पर चर्चा की|
    इस अवसर पर रामशरण शर्मा, रामकुमार, राजेंद्र, सोमदत्त, राजकुमार, दुलीचंद, रामकिशन, राजबीर मास्टर, अशोक फौजी, करणसिंह यादव, हरिओम, जयकिशन, महेश, राकेश, कृष्ण, सुरेश चोहान, कालीचरण, रामसिंह, राधेश्याम, योगेश, वेदप्रकाश, सज्जन, होशियार सिंह गोदारा आदि उपस्थित थे|

    फोटो परिचय- गाँव नूनी अव्वल (वार्ड नंबर 5) में लोगों को संबोधित करते राव सुखबिन्द्र सिंह

    Local News

    State News

    Education and Jobs