• Breaking News

    जिला के सभी शहरों में चलाया जा रहा सघन सफाई अभियान : डीएमसी

    नारनौल, 02 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार जिला के सभी शहरों में नगर परिषद तथा नगर पालिका कर्मियों ने सघन सफाई अभियान चला रखा है। इसका असर भी कई जगह पर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त वैशाली सिंह ने महेंद्रगढ़ नगर पालिका के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और उसके बाद सफाई अभियान की अगवानी की। इस दौरान महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार भी मौजूद थे।
    इस बैठक में डीएमसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 7 दिसंबर तक सभी शहरों में गलियों व सडक़ों से कूड़े के ढेर उठाकर निर्धारित डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाया जाए। इस दौरान नगर पार्षदों ने भी प्रशासन की इस पहल को सराहा। इसी प्रकार नगर परिषद नारनौल तथा नगर पालिका अटेली, नांगल चौधरी व कनीना में भी अभियान चलाया गया।
    एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह बाद शहरों के किसी भी स्थान, मोहल्ले, गलियों व सडक़ों पर कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए सभी पार्षदों तथा आम नागरिकों का सहयोग लेते हुए जोरदार तरीके से अभियान चलाया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी लगातार फील्ड में रहें। वे  खुद भी लगातार फील्ड में रहकर सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण करेंगी।
    गौरतलब है कि 30 नवंबर को रात 9:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के सभी उपायुक्तों व डीएमसी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें सफाई व्यवस्था भी एक प्रमुख मुद्दा था। इस दौरान महेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी व उप प्रधान मंजू कौशिक सहित विभिन्न पार्षद भी मौजूद रहे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs