• Breaking News

    ऑपरेशन मुस्कान से नवंबर में 41 लापता व्यक्तियों को अपनों से मिलवाया

    नारनौल, 02 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)

    महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नवम्बर माह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बिछड़े हुए लोगों को परिजनों से मिलवाने का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा–निर्देशों पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 30 दिनों में 41 बिछड़े हुए लोगों को अपनों से मिलवाया। इनमें नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा नवम्बर माह में चलाए गए इस अभियान को काफी सफलता मिली है। 
    पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में चलाए गए अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अनेक बच्चों व लापता लोगों को बरामद करके सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया गया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा 32 वयस्कों और 8 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलवाया गया। इनमें नाबालिग बच्चे और लड़कियां भी शामिल हैं। बच्चों के परिजनों को भविष्य में सावधानी बरतने का परामर्श देते हुए बच्चों को सौंपा गया। पुलिस ने गुम/लापता हुए लोगों को ढूंढकर दूसरे जिलों, राज्यों से सकुशल बरामद किया और उनके अपनों से मिलवाया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन मुस्कान में सामने आया कि ज्यादातर बच्चे परिजनों की डांट से नाराज़ होकर घर से बिना बताए चले गए थे और कुछ बच्चे रास्ता भटककर लापता हो गए थे। जिन्हें पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया गया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs