नारनौल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महेंद्रगढ़ में अब ट्रैक्टर पर म्यूजिक सिस्टम
लगाकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने तथा रात के 10 बजे के बाद डीजे बजाने
वालों की खैर नहीं। पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने रात के 10 बजे के बाद
डीजे बजाने और दिन के समय ट्रैक्टरों आदि पर स्पीकर लगाकर तेज ध्वनि में
गाने बजाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता
ने बताया कि गांवों और शहरी इलाकों में लडक़े ट्रैक्टर की सीट के पीछे
बड़े-बड़े म्यूजिक सिस्टम लगवा कर बहुत तेज आवाज में संगीत बजाते हुए चलते
हैं, जिससे सडक़ों पर चलने वाले दूसरे वाहनों के चालकों तथा राहगीरों का भी
ध्यान भटक जाता है और हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस अधीक्षक ने
कहा कि ऊंची आवाज से होने वाली परेशानी, सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने और
ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ
उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं निर्देशों के तहत
कार्रवाई करते हुए थाना सतनाली पुलिस ने तेज आवाज में गाने बजाकर ध्वनि
प्रदूषण करने पर एक ट्रैक्टर को काबू किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को
इंपाउंड किया है। थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने शहर नारनौल क्षेत्र में
कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को इंपाउंड किया है और बुलेट बाइक से पटाखे
बजाने पर बाइक को भी इंपाउंड किया है।