नारनौल (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी व आरटीए विभाग की संयुक्त
टीम ने तीन विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 10 ट्रकों का चालान किया है।
इनमें से 7 ट्रक ओवरलोड थे, जबकि तीन का टैक्स टूटा हुआ था। इन सभी
पर 2 लाख 63 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। जिसके बाद इन सभी को बंद
कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता रेवाड़ी की टीम ने आज निरीक्षक
सत्येंद्र की अगुवाई में एएसआई सचिन और एएसआई कर्मपाल के साथ शहर के साथ
लगते निजामपुर रोड, सिंघाना चौक नारनौल और रेवाड़ी रोड पर नाकाबंदी की। टीम
ने यहां ओवरलोड डंपरो को पकड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान आरटीए विभाग की
टीम भी साथ रही। टीम द्वारा चेकिंग की गई गाड़ियों में से टीम ने 10 गाडिय़ों
पर जुर्माना लगाया है। साथ ही इन गाडिय़ों को टीम ने पकडक़र आरटीए विभाग के
बाड़े में भी खड़ा कर दिया। इन 10 गाड़ियों में सात गाड़ियों ओवरलोड थी, जबकि
तीन गाडिय़ों का टैक्स टूटा हुआ था। सभी गाडिय़ों पर आरटीए विभाग ने 263000
का जुर्माना किया है। वही टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से ट्रक संचालकों
में हडक़ंप मच गया तथा रोड पर कम ही ट्रक नजर आए।