मंडी अटेली में अंडरपास
निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दसवें दिन
भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता ओमप्रकाश ताजपुर ने की तथा संचालन
रामेश्वर ने किया। अधूरे पड़े अंडरपास कार्य को पूरा करवाने के लिए
जनप्रतिनिधियों व जन संगठनों का धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का क्रम जारी है। इस
कड़ी में आज गणियार की सरपंच सुनीता देवी ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपनी ओर
से इस जनहित व न्यायसंगत मांग को लेकर जारी धरने का समर्थन करते हुए उत्तर
पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर से इसे शीघ्र पूरा करने की पुरजोर मांग की| इसी
तरह केंद्रीय श्रमिक संगठन एआईयूटीयूसी के जिला सचिव छाजू राम रावत व
ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर यूनियन के जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार मकसुसपुरिया
ने आज धरना स्थल पर पहुंचकर अपने संगठन की ओर से समर्थन दिया। एसयूसीआई
(कम्युनिस्ट) के जिला सचिव ओमप्रकाश ने रेलवे मंडल जयपुर से इस कार्य को
शीघ्र पूरा करवाने की मांग की|