• Breaking News

    10 बजे बाद डीजे बजाने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज

    नारनौल, 12 दिसम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    समीपवर्ती गांव रघुनाथपुरा में रात को 10 बजे के बाद डीजे बजाने से रोकने पर लोगों व पुलिस कर्मियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में पुलिसकर्मियों को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने डीजे बजा रहे करीब 6 नामजद लोगों के अलावा अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इनमें डीजे संचालक के अलावा डीजे को उठाने के लिए मंगाई गई क्रेन का चालक व अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
    महावीर चौक पुलिस चौकी टीम द्वारा रात के समय गस्त की जा रही थी। इस दौरान गांव रघुनाथपुरा के पास गांव के अंदर से बहुत तेज डीजे साउंड की आवाज पुलिस कर्मियों को सुनाई दी। इस पर महावीर चौक पुलिस चौकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां पर नाच रहे लोगों से उच्च न्यायालय और डीसी के आदेशों के बारे में बताया कि रात को 10 बजे के बाद डीजे बजाना पूर्णत प्रतिबंध है। आरोप है कि इस पर वहां खड़े लोगों में से संतलाल नामक व्यक्ति आगे आया और उसने कहा कि उसके बेटे का कुआं पूजन है और डीजे पूरी रात तेज आवाज में ही बजेगा।
    इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इतने में ही कई पुरुष और महिलाएं बाहर निकल आए और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे। इनमें से एक ने अपना नाम पवन दूसरे ने अपना नाम कपिल वासी हसनपुर तीसरे ने अपना नाम राकेश तथा महिला ने मंजू देवी बताया। जिनको बार-बार समझाने पर भी वे डीजे बंद करने को नहीं माने। इसी दौरान डीजे मालिक भी वहां आ गया। डीजे एक पिकअप गाड़ी में रखा हुआ था। इसलिए उसे उठाकर ले जाने के लिए मौके पर एक क्रेन बुलाया ली गई, लेकिन क्रेन चालक अनिल कुमार ने कहा कि वह डीजे संचालक को जानता है। इसलिए वह डीजे नहीं ले जाएगा। आरोप है कि अनिल ने अन्य लोगों को भी भडक़ा दिया। यह भी आरोप है कि मंजू नामक महिला ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की। सूचना पाकर अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब आरोपियों  ने वहां से भागने का प्रयास किया। डीजे संचालक डीजे की गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने रघुनाथपुरा निवासी पवन, हसनपुर निवासी कपिल, रघुनाथपुरा निवासी राकेश, क्रेन चालक अनिल को काबू किया। जबकि अन्य लोग वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs