नारनौल, 08 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
लेडीज सामान कम कीमत पर देने का झांसा देकर पैसे ठगने के मामले में साइबर थाना की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बल्लू मिया वासी अचिनतपुर जिला शाहजहापुर यूपी और सौमित कुमार वासी रफियाबाद कलां जिला शाहजहापुर यूपी के रूप में हुई है। आरोपितों को रेवाड़ी के धारूहेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मामले की शिकायत विकास निवासी गांव बचीनी महेन्द्रगढ ने एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराई थी। जिसमे उसने बताया कि उन्होंने घर पर ही लेडीज कपडों की दुकान की हुई है और दुकान मे सीसीटीवी लगवाया हुआ है। दिनांक 27 अक्टूबर को समय करीब 02.30 बजे दोपहर को घर के बाहर गली मे लेडीज सामान बेचने बारे आवाज सुनाई दी और उसकी पत्नी आवाज सुनकर बाहर गई, दो अज्ञात लोगों ने कम्पनी का लेडीज सामान कम कीमत पर देने बारे बताया और उसकी पत्नी के साथ घर के अन्दर दुकान मे आ गए औऱ सामान दिखाने लगे। उसके बाद 5 से 6 हजार का लेडीज सामान गाडी से लाकर दिया और फिर उन्होने कहा कि उनके पास गाडी मे 90 हजार रुपये का लेडीज सामान है, तुम सारा सामान लो तो तुम्हें सारा सामान 80 हजार रुपये मे दे देंगे। शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपए कैश, 67 हजार रुपए फोन पे कर दिए। शिकायतकर्ता ने कुल 77 हजार रुपए उनको दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने कहा कि तुम दिया हुआ सामान चैक कर लो, कोई खराब हो तो अभी रिटर्न कर देना और हम गाड़ी से सामान लेकर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद जब शिकायतकर्ता ने बाहर जाकर देखा तो ना ही गाड़ी खड़ी थी और ना ही वह दोनों अज्ञात व्यक्ति थे, जो गाड़ी लेकर भाग गए।
शिकायत साइबर थाना की टीम को प्राप्त हुई, जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने तकनीकी की सहायता से आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।