कनीना, 05 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
दीपावली का त्योहार करीब है ऐसे में पटाखों का अवैध भण्डारण और बिक्री शुरू हो गई है| कनीना क़स्बा भी इससे अछूता नहीं है| पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कनीना स्थित एक मकान में अवैध रूप से रखे पटाखे बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कनीना शहर थाना की पुलिस टीम को मुखबिर खास से कनीना में दुकान के ऊपर रिहायशी मकान में अवैध तौर पर पटाखे रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की, इस दौरान दुकान पर खड़ा व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भाग गया। दुकान के ऊपर मकान को चेक करने पर मकान के एक कमरे में प्लास्टिक के कट्टे में रखे विस्फोटक पटाखे बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार मकान में सफेद प्लास्टिक का कटा रखा हुआ था जिसमें 30 पैकेट पटाखा मुर्गा छाप, आठ पैकेट किंग, 5 पैकेट रॉकेट मार्का मुर्गा, 6 पैकेट मार्का युवा, दो पैकेट टीकड़ी, 14 पैकेट फुलझड़ी, दो पैकेट मिकी माउस, तीन पैकेट जय शक्ति मार्का बम, 7 पैकेट मिनी बुलट बम, 50 पैकेट पटाखे सहित अन्य बरामद किया। पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।