नारनौल, 29 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव मंढाणा के पास एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की
मौत हो गई। पुलिस ने दोपहर को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों
को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बारे में मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया
कि वे गांव गुवाणा, भगवाड़ी जिला अलवर के रहने वाले हैं। मंगलवार रात उनका
भतीजा 25 वर्षीय देवेंद्र नारनौल में अपने किसी परिचित की शादी समारोह में
शामिल होने के लिए बाइक से गया था। बुधवार सुबह वापस अपने गांव लौटते समय
गांव मंढाणा के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस से उसकी बाइक टकरा गई।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पाकर
मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था व फर्नीचर
बनाने का कार्य करता था।