नारनौल, 05 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पुलिस ने स्थानीय नई मंडी में अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है। पुलिस ने व्यक्ति के पास से हजारों रुपए के पटाखे बरामद किए हैं। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नई मंडी में कान्हा नामक एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। जिसमें फुलझड़ी और बम शामिल हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने नई मंडी में छापा मारा। जहां पर नई मंडी के मकान के बाहर एक व्यक्ति खड़े होकर पटाखे बेचता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने व्यक्ति को पडक़र उसके पास मिले कट्टे को चेक किया तब उसके अंदर काफी मात्रा में पटाखे पुलिस ने बरामद किए। इनमें छोटे रॉकेट के पांच पैकेट, बड़े रॉकेट का एक पैकेट, लड़ी के एक पैकेट, फ्लावर पॉट के दो पैकेट, मुर्गा छाप सपोर्ट ग्रीन के 10 पैकेट, कलर बटरफ्लाई के पांच पैकेट, चित्रकूट के दो पैकेट, ग्राउंड चक्कर के चार पैकेट, मुर्गा छाप पटाखे के पांच पैकेट के अलावा कई पैकेट फुलझड़ी चकरी व पटाखे शामिल हैं।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पटाखे बेचने का लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। जिस पर पुलिस ने व्यक्ति को पकडक़र उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।