नारनौल, 26 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
शहर में चोरी की बाइक पर घूम रहे आरोपी
को सिटी थाना पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी
की पहचान प्रशांत वासी मोहल्ला पुरानी सराय नारनौल के रूप में हुई। आरोपी
के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि
आरोपी ने आशीष वासी अमरपुर जोरासी से पांच हजार में चोरी की बाईक खरीदी थी।
पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष को अमरपुर
जोरासी क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में उसने बताया कि स्थानीय
चितवन वाटिका के पास से उसने बाईक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस
ने आरोपी से दो हजार रुपए की नकदी बरामद की। आरोपियों को आज न्यायालय में
पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते
हुए बताया कि थाना शहर नारनौल में मोहल्ला प्राणपुरा निवासी पवन ने बाईक
चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि किसी अज्ञात द्वारा
चितवन वाटिका के पास से उसकी बाईक चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर मामला
दर्ज कर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया और बाईक बरामद कर ली।