गांव खातोली अहीर के पास हुए सडक़ हादसे में एक
डंपर की चपेट में आने से हुई पिता पुत्र की मौत के बाद आज नाराज़ ग्रामीणों ने
गांव धोलेडा में जाम लगा दिया। जाम लगाने के बाद ग्रामीण वहीं पर धरना देकर
बैठ गए तथा सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। धरने में जिला
प्रमुख राकेश कुमार के अलावा अनेक नेता भी मौजूद रहे। जानकारी मिलने के बाद
पुलिस भी मौके पर पहुंची।
गत दिवस गांव खतौली अहीर के पास एक तेज
रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार धोलेडा निवासी 40 वर्षीय विकास
तथा उसके 15 वर्षीय पुत्र ऋषभ की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से
ही ग्रामीणों में सरकार को प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। इसी के चलते
आज सुबह धोलेडा गांव के लोगों ने बस स्टैंड पर धरना देकर जाम लगा दिया। इस
दौरान कांग्रेसी नेता एवं पूर्व आईएएस विनय यादव, विनोद उर्फ भील व
कांग्रेस नेता राजाराम गोलवा भी मौके पर पहुंचे। धरने में सैकड़ों की
संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए
वक्ताओं ने कहा कि धोलेडा में क्रेशर जोन होने के कारण यहां से सैकड़ों की
संख्या में ओवरलोड डंपर चलते हैं। जिसके कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता
रहता है। इन डंपरों की चपेट में आने से अब तक सैकड़ों लोग काल का ग्रास बन
चुके हैं। वहीं सरकार व प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। ओवरलोड
डंपरों पर भी कोई रोक नहीं लगाई जा रही। गत दिवस हुआ हादसा भी इसी का
परिणाम है।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि धोलेडा क्रेशर जोन लोगों की जिंदगी
ले रहा है। यहां प्रदूषण के कारण लोग घुट घुट कर मरने को मजबूर हैं। वही
अनेक लोग टीबी, अस्थमा व अन्य जानलेवा बीमारियों की चपेट में भी आ गए हैं।
ग्रामीणों की फसले भी क्रेशर जोन के कारण नष्ट होती जा रही हैं, जबकि जिला
प्रशासन व सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। धरने की सूचना मिलने
के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास
किया, लेकिन ग्रामीण धरने पर डटे रहे।