• Breaking News

    सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर छह मिष्टान भंडारों के सैंपल लिए

    नारनौल, 04 अक्टूबर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित मिष्टान भंडारों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद विभिन्न 6 मिठाइयों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, अगर जांच में मिठाइयों की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो मिष्टान भंडार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    दीपावली के त्योहार को देखते हुए सीएम फ्लाइंग द्वारा आज शहर के महेंद्रगढ़ रोड स्थित एक स्वीट्स के गोदाम व रेवाड़ी रोड स्थित एक स्वीट्स के यहां पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्वीट्स पर 100 किलो रसगुल्ला, 50 किलो केसर बर्फी, 200 किलो खोवा वह 50 किलो अन्य बर्फी बनी हुई तैयार मिली। इन सभी मिठाइयों के सैंपल सीएम फ्लाइंग द्वारा लिए गए। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी रोड स्थित अन्य स्वीट्स पर भी छापेमारी की। वहां से भी सीएम फ्लाइंग ने 6 मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। इन सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी।
    इस बारे में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर दीपक चौधरी ने बताया कि उन्होंने सीएम फ्लाइंग के हेड कांस्टेबल अजय के अलावा सीआईडी विभाग से एएसआई नरेंद्र और संजय पाल के साथ पहले महेंद्रगढ़ रोड स्थित स्वीट्स व उसके बाद रेवाड़ी मार्ग स्वीट्स पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि टीम ने इन दोनों गोदामों पर छापेमारी की। यहां से टीम ने सैंपल लिए हैं। जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर इस प्रकार की छापेमारी पूरे जिले में जारी रहेगी।
    खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. दीपक चौधरी ने बताया कि मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज की छापेमारी के दौरान भी कुछ मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं मिली। इस पर भी दोनों फर्मों को बताया गया है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs