नारनौल, 27 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
घर में घुसकर इन्वर्टर की बैटरी और हुक्का चोरी करने के मामले में थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राजेश उर्फ ढीलिया वासी मोहल्ला मनु नगर नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई बाईक बरामद कर जब्त की है। आरोपी को न्यायालय ने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों लकी व सोनू को पहले गिरफ्तार किया था, जिनसे हुक्का व इन्वर्टर की बैटरी बरामद की थी।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र वासी मोहल्ला हीरा नगर नजदीक कैनाल रेस्ट हाऊस सिंघाना रोड नारनौल ने थाना शहर नारनौल में नामजद के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि 07 नवंबर को उसके घर से इन्वर्टर बैटरी और हुक्का चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया।