नारनौल, 23 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गाँव पांचनौता में ट्रांसफार्मर से
क्वाइल चोरी करने के मामले में थाना निजामपुर की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार
किया है, जिसकी पहचान आकाश वासी भादुगढ़ बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है।
आरोपी को पुलिस ने कल शाम रूप सराय क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को
आज न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सतबीर वासी पांचनौता
ने थाना निजामपुर में ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज
कराई। उसने बताया कि बिशम्बर के खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उसके
ट्रांसफार्मर को खोलकर सामान निकाल लिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि
अज्ञात चोरों ने चोरी करने की मंशा से ट्रांसफार्मर के साथ तोड-फोड की,
जिसमें से कॉइल चोरी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया।