नारनौल, 03 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा
निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया
गया है। कोई भी मतदाता वोट बनवाने व कटवाने के लिए 4 नवंबर (शनिवार) व 5
नवंबर (रविवार) को बीएलओ से संपर्क कर सकता है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6 मतदाता सूची से नाम हटवाने,
फॉर्म नंबर 7 शुद्धिकरण, फार्म नंबर 8 में दावे व आपतियां प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर तक दावे आपत्ति प्राप्त की जाएंगी। 4 नवंबर
(शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को
सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आम जनता से दावे आपत्तियां
(फार्म नंबर 6, 7 व 8) प्राप्त करने व अधिक से अधिक युवाओं के वोट बनाने
तथा सभी बीएलओ एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने
कहा कि अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कार्यरत सभी बीएलओ 4 नवंबर
(शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को
सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहते हुए दावे आपत्तियां (फार्म नंबर
6, 7, 8) प्राप्त करेगें व इसके साथ ही अपने बूथ का एच 2 एच सर्वे का कार्य
पूरा करेगें। इसके अतिरिक्त सभी सुपरवाइजर उनके अधीन सभी बीएलओ की
उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।