• Breaking News

    शनिवार व रविवार को अपने मतदान केंद्र पर बैठेंगे सभी बीएलओ

    नारनौल, 03 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता वोट बनवाने व कटवाने के लिए 4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) को बीएलओ से संपर्क कर सकता है।
    उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि बीएलओ द्वारा फार्म नंबर 6 मतदाता सूची से नाम हटवाने, फॉर्म नंबर 7 शुद्धिकरण, फार्म नंबर 8 में दावे व आपतियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर तक दावे आपत्ति प्राप्त की जाएंगी। 4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को सभी बीएलओ को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर आम जनता से दावे आपत्तियां (फार्म नंबर 6, 7 व 8) प्राप्त करने व अधिक से अधिक युवाओं के वोट बनाने तथा सभी बीएलओ एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत कार्यरत सभी बीएलओ 4 नवंबर (शनिवार) व 5 नवंबर (रविवार) तथा 2 दिसंबर (शनिवार) व 3 दिसंबर (रविवार) को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहते हुए दावे आपत्तियां (फार्म नंबर 6, 7, 8) प्राप्त करेगें व इसके साथ ही अपने बूथ का एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करेगें। इसके अतिरिक्त सभी सुपरवाइजर उनके अधीन सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs