• Breaking News

    हकेवि के स्वयंसेवकों ने साहसिक शिविर में लिया हिस्सा

    नारनौल, 29 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के पांच स्वयंसेवकों ने हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय साहसिक शिविर में प्रतिभागिता की। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली द्वारा मैक्लोडगंज, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय के अमरदीप, अमन, काजल, नीकिता एवं कुसुम ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने स्वयंसेवकों को शिविर के सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां उनके सर्वांगीण कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।
    विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने शिविर से लौटे स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना और कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह के आयोजन अवश्य ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होंगे। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के समन्वयक डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने चट्टानों पर चढ़ना, कृत्रिम दीवार पर चढऩा, रैपलिंग, जुमारिंग, ट्रिउंड ट्रैकिंग, जिपलाइनिंग इत्यादि गतिविधियों में हिस्सा लिया। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्वयंसेवकों के बीच आत्मनिर्भरता, नेतृत्व गुणों और टीम वर्क के प्रति जागरूक करना था ताकि वह किसी भी आपदा में आपदा मित्र बनकर खुद के साथ साथ सभी के लिए मददगार साबित हो सकें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs