नारनौल, 28 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशों में
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की
जा रही है। सीआईए नारनौल की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने के शौकीन के
खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से तीन
आरोपितों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ
संबंधित थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अवैध हथियारों
के साथ पकड़े गए आरोपियों में दो हिस्ट्री शीटर शामिल हैं, तीनों आरोपियों
के खिलाफ पहले से आधा दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं।
सीआईए नारनौल
की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में थाना सदर महेंद्रगढ़ के गांव ऊंची
भांडोर की बणी से मंदिर के पास से एक आरोपित सोनू उर्फ बाबा वासी देवास को
एक अवैध देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के
खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत
महेंद्रगढ़ और राजस्थान में 8 मामले दर्ज हैं।
थाना शहर नारनौल के
हिस्ट्री शीटर शिवदयाल वासी मौहल्ला मिश्रवाडा नारनौल को सीआईए नारनौल की
टीम ने अवैध देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने
आरोपित को कल गुप्त सूचना के आधार पर मौहल्ला मिश्रवाडा से गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ थाना शहर नारनौल में पहले भी एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट,
प्रिजन एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 20 मामले दर्ज हैं। आरोपी थाना शहर
नारनौल का हिस्ट्री शीटर है।
वहीं अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ
कार्रवाई करते हुए सीआईए नारनौल की टीम ने आज नांगल चौधरी क्षेत्र से अवैध
हथियार के साथ आरोपित सुधीर उर्फ विक्की वासी छापड़ा बीबीपुर को अवैध देसी
कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ
महेंद्रगढ़ और राजस्थान में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत 10 मामले
दर्ज हैं, आरोपी थाना नांगल चौधरी का हिस्ट्री शीटर है।