नारनौल, 27 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सर्दी बढऩे के साथ ही सुबह और रात के समय कोहरे
के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के
नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है, ताकि लोग
सुरक्षित सफर कर सकें। इस संबध में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने वाहन
चालकों को धुंध के दौरान सडक़ हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है
कि मौसम के बदलाव के चलते धुंध, कोहरे में अगर वाहन चालक थोड़ी-सी भी
सावधानी बरतें तो कोहरे में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं से स्वयं व दूसरों को
बचाया जा सकता है।
घने कोहरे में सडक़ के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी
चलाएं। कोहरे में सडक़ पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन
से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हेड लाइट को हाइबीम पर न रखें,
ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। इसलिए
हेड लाइट लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी
गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय
कहीं मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें, जिससे पीछे या सामने से आ रही
गाडिय़ों को टाइम मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों
में फॉग लाइट आवश्यक तौर पर लगवाएं, यह धुंध को काटने में मददगार साबित
होती है। चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें। ट्रक या टैंपो चालक किसी भी
होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सडक़ पर खड़ा ना करें। अगर किसी वाहन मे
तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सडक़ किनारे से दूर खड़ा करें और
उसकी लाईट जलाएं।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए
हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर
लगवाना सुनिश्चित करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
करें। जिनके तहत थाना यातायात प्रभारी ने कल अभियान चला वाहनों पर
रिफ्लेक्टर टेप लगाए, साथ ही हादसे वाली जगहों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाए
गए। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
सुरक्षित
सफर के लिए यातायात पुलिस ने रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया। इसके
तहत सडक़ सुरक्षा अभियान चलाकर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफलेक्टर
टेप लगाए गए। कोहरे से होने वाले हादसों को कम करने की पुलिस विभाग को
कोशिश जारी है। जिला पुलिस ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए धुंध व
कोहरे के दौरान सडक़ यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए वाहन चालकों से
एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाने का अनुरोध किया है। कोहरे व धुंध के
चलते सडक़ों पर विजिबिलिटी कम रहेगी। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय
यात्रियों को अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।