नारनौल,
26 नवम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव मिर्जापुर बाछौद के
पास हुए एक एक्सीडेंट में गांव हुडीना रामपुरा के एक युवक की मौत हो गई।
युवक मानेसर एक कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत था। वह रात को कंपनी से
नारनौल आ रहा था। वह अपने परिवार के साथ नारनौल के सेक्टर 1 में रहता था। मृतक विक्रम माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जबकि उसके एक पुत्र व एक पुत्री हैं।
गांव
रामपुरा निवासी विक्रम पुत्र सूबे सिंह मानेसर में एक निजी कंपनी में एचआर
के पद पर कार्यरत था। शनिवार रात को
वह कंपनी से अपनी आई 20 गाड़ी में सवार होकर नारनौल अपने घर पर आ रहा था।
इस दौरान वह जब नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव मिर्जापुर बाछौद के पास पहुंचा
तो उसकी टक्कर एक डंपर से हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल
विक्रम को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सको ने
उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला
दर्ज कर शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।